Kidney Damage Symptoms in Abdomen: किडनी का काम शरीर में खून को फिल्टर करना होता है। इसके अलावा शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करना होता है। किडनी खराब होने पर आपको कई ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिन्हें पहचानकर आप समय रहते सावधानियां बरत सकते हैं। किडनी खराब होने के लक्षणों को नजरअंदाज करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। इस स्थिति को नजरंदाज करने से आपकी किडनी डैमेज हो सकती है। किडनी खराब होने पर यूरिन और ब्लड को फिल्टर करने में दिक्कत होती है। इसकी वजह से शरीर गंभीर रूप से बीमारियों का शिकार हो सकता है। किडनी में खराबी आने पर शरीर में कई लक्षण दिखते हैं, इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित कदम उठाने से आप इसे डैमेज होने से बचा सकते हैं। किडनी में खराबी होने पर पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं, आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
पेट की ये गड़बड़ियां हो सकती हैं किडनी डैमेज का संकेत- Kidney Damage Symptoms in Abdomen in Hindi
बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं, “किडनी से जुड़ी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका प्रमुख कारण खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी अनहेल्दी आदतें हैं। ज्यादातर लोगों को किडनी से जुड़ी परेशानियों के बारे में तब तक नहीं पता चल पाता है, जब तक कि समस्या गंभीर रूप में पहुंच जाए।” किडनी में गड़बड़ी होने पर आपका पाचन तंत्र भी गंभीर रूप से प्रभावित होता है।
इसे भी पढ़ें: स्किन में ये बदलाव हो सकते हैं किडनी में खराबी के संकेत, जानें बचाव के टिप्स
किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकती हैं पेट से जुड़ी ये परेशानियां-
- बार-बार दस्त आना
- भूख न लगना
- पेट भरा-भरा लगना
- लगातार उल्टी की समस्या
- पेट में तेज दर्द
- पेट में सूजन या ब्लोटिंग
किडनी खराब होने पर आपको स्किन से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। किडनी में खराबी आने पर आपके ब्लड में कई तरह के विषाक्त पदार्थ आ जाते हैं, इसकी वजह से आपको स्किन में खुजली, ड्राई स्किन समेत कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपकी स्किन पर ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, तो इसे हेल्दी किडनी का लक्षण माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: किडनी डैमेज होने पर जीभ पर दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
किडनी को हेल्दी और बीमारियों से मुक्त रखने के लिए आपको समय-समय पर इसकी जांच करानी चाहिए। इसके अलावा रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और खानपान से जुड़ी आदतों का ध्यान रखने से आप किडनी से जुड़ी गंभीर परेशानियों का शिकार होने से बच सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)