Home Uncategorized इन लक्षणों से जानें आपका प्यार है कितना गहरा

इन लक्षणों से जानें आपका प्यार है कितना गहरा

by anu

जब भी हम किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो यह आवश्यक रूप से जानना चाहते हैं कि हमारे रिलेशनशिप का स्टेटस क्या है या कहां तक पहुंचा है? क्या यह सही चल रहा है या फिर उसके अंत के दिन नजदीक आ गए हैं। यहां कुछ ऐसे ही बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है, जिनके जरिये हम डेटिंग बनाम रिलेशनशिप के स्टेटस को बखूबी जान सकेंगे।

डेटिंग

एक से अधिक दोस्त

यदि आप एक ही समय में एक से अधिक दोस्तों के बारे सोचते हैं या फिर एक से अधिक दोस्तों के साथ डेटिंग करते हैं तो आपके फिलहाल स्थायी रिलेशनशिप से दूर हैं। मौजूदा समय में आप काफी असमंजस में हैं। बेहतर यही है कि कुछ समय के लिए किसी भी तरह के रिलेशनशिप से दूर रहें।

हर वक्त साथ अच्छा नहीं लगता

क्या आप अपने पार्टनर के साथ रहते हुए यह सोचते हैं कि कुछ और करना बेहतर होता? यदि हां! तो यह सोच इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका रिलेशनशिप अभी किसी भी छोर तक नहीं जा रहा है। यही कारण है कि आपस में डेटिंग कर एक दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं। यदि कई बार डेटिंग के बावजूद एक दूसरे का साथ न फबे तो इस तरह के रिलेशनशिप से दूर रहना ही अच्छा है।

रोमांटिक नहीं हो पाते

रिलेशनशिप का मजबूत आधार है रोमांस। यदि आप डेटिंग के दौरान एक दूसरे के साथ रोमांटिक होने में असहज महसूस करते हैं या रोमांस के बारे में सोचते भी नहीं तो यह भी आपके रिश्ते के नकारात्मकता को ही दर्शाता है। आपकी डेटिंग असमंजस से घिरी नजर आ रही है। यदि रोमांस से दूर हैं तो यकीन मानिए रिलेशनशिप से भी एक दूसरे से दूर रहेंगे।

20-sure-signs-healthy-relationship

रिलेशनशिप

आपकी चर्चा होती है

यदि आपके दोस्तों के बीच आपके रिश्ते के स्थायित्व की चर्चा होती है तब तो यकीनन आपका स्टेटस सुनहरा है। दरअसल आप अपने रिश्ते में न सिर्फ खुश हैं बल्कि इसकी घोषणा भी कर चुके हैं। ये तमाम बातें इस ओर इशारा करती है कि आपके रिश्ते में गहराई और एक दूसरे के प्रति अपार प्रेम।

सुनहरा भविष्य दिखता है

यदि आप अपने रिश्ते में भविष्य की चिंता करते हैं, उस पर चर्चा करते हैं तो भी यह पता चलता है कि आपके रिश्ते में ठहराव है। साथ ही अपने भविष्य को सुनहरा बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इससे यह भी पता चलता है कि आप एक दूसरे के प्रति कितने ईमानदार हैं। एक दूसरे के साथ को कतई खोना नहीं चाहते।

अटूट विश्वास है

यदि आप एक दूसरे के प्रति अटूट विश्वास रखते हैं तो यह आपके स्टेटस के लिए सकारात्मक इशारा करता है। असल में आप जानते हैं किसी भी रिश्ते की बुनियाद विश्वास से ही कायम होती है। यही कारण है कि आप कभी किसी के बहकावे में नहीं आते। यही नहीं पार्टनर के विषय में किसी भी तरह की ऊलजुलूल बातें आने पर उन्हें नजरंदाज करते हैं। अपने पार्टनर से उनकी चर्चा करना भी वक्त का जाया होना समझते हैं। यकीन मानिए विश्वास के चलते आपका रिश्ता इतना गहरा और गाढ़ा हो जाता है जो भविष्य का सफर सुहाना कर देता है।

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept