Home Beauty & Makeup चश्मे के निशान से छुटकारा पाने के 6 घरेलू उपाय

चश्मे के निशान से छुटकारा पाने के 6 घरेलू उपाय

by anu

चश्मे के निशान से छुटकारा दिलायेंगे ये छह आयुर्वेदिक उपाय

एैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल
ऐलोवेरा का जेल नाक से चश्मे के दागों को हटाता है। एलोवेरा की ताजी पत्ती का जेल निकालकर उसे डार्क हिस्से के आस-पास लगाएं। फिर जेल को सूखने दें। बाद में ठंडे पानी से धों लें। एलोवेरा त्वचा के लिए ठंडे एजेंट का काम करता है।

कसे आलू का उपयोग
आलू न सिर्फ खाने के काम आता है बल्कि ये चश्में से पड़े काले निशानों को भी दूर करता है। आलू को कस लें। और इसके पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगायें। और 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। एैसा नियमित करने से दाग थोड़े ही दिनों में गायब हो जाएगें।

नींबू का रस
नाक व कान के आस पास पड़े काले निशानों को दूर करने का एक और आसान नुस्खा है। ताजा नींबू को निचोड़ें और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिक्स कर लें। फिर रूई की मदद से काले निशानों पर इस मिश्रण को लगाएं। 15 मिनट तक के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। और बाद में पानी से धो लें।

काले निशान पर लगाएं खीरा
खीरे को पतला काटकर उसके गूदे को काले निशानों के आस-पास लगाएं। या एैसा करें कि खीरे को गोल आकार में काट लें और इसके टुकड़ों को आंखो के उपर रख लें। फिर हल्के हाथों से इसे आंखो के पास ही रगड़ें।

शहद का कमाल
शहद में थोड़ा दूध मिलाएं। और इसे नाक के आस-पास वाले काले धब्बों पर लगाएं। अब इसे 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए फिर पानी से चेहरा अच्छे से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

गुलाब जल का नुस्खा
गुलाब जल का इस्तेमाल कई तरह से सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह स्किन टोनर भी है। गुलाब जल में रूई को भिगोकर उसे आंखों के आस-पास वाली जगह पर लगाएं। और कुछ देर के लिए सूखने दें। और बाद में ठंड़े पानी से चेहरा धो लें।

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept